नई दिल्ली. Google ने आज एक बार फिर अपने होमपेज पर रंग-बिरंगा डूडल बनाया है. आज दिख रहे Google Doodle में ‘समर यूथ ओलिंपिक गेम्स’ की झलक देखी जा सकती है. आज यानी 6 अक्टूबर से इसकी शुरुआत हो रही है. दरअसल इस ओलिंपिक के बारे में कम ही लोगों को जानकारी होती है. समर यूथ ओलिंपिक खेल 6 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक अर्जेंटीना के ब्यूनस आयरलैंड में आयोजित किए जा रहे हैं. खास बात यह है कि इन खेलों में 14 से 18 वर्ष के बीच के आयु के लोग ही हिस्सा लेते हैं. इन गेम्स में करीब 200 से ज्यादा देश हिस्सा ले रहे हैं. बात करें गूगल डूडल की तो Google के दूसरे O में कलाकारी की गई है और इसमें अलग-अलग खेलों को कार्टून के जरिए दिखाया गया है.
कोसोवो और दक्षिणी सूडान इस साल यूथ ओलिंपिक में पहली बार हिस्सा ले रहे हैं. ब्यूनस आयरलैंड में ग्रीन पार्क, ओलिंपिक पार्क, अर्बन पार्क और टेक्नो पार्क में विभिन्न गेम्स का आयोजन होगा. 141 खिलाड़ियों के साथ अर्जेंटीना की टीम सबसे बड़ी है.
गौर करने वाली बात है कि पहली बार समर यूथ ओलिंपिक गेम्स एशिया से बाहर आयोजित किए जा रहे हैं. सबसे पहले 2010 में सिंगापुर और 2014 में चीन के नानजियांग में इन गेम्स का आयोजन हुआ था. इन गेम्स का आयोजन हर 4 साल पर किया जाता है और इनके समर और विंटर एडिशन होते हैं.