Google Fiber Broadband Speed: Google फाइबर यूएस में अपने उपभोक्ताओं के लिए 100Gbps तक की ब्रॉडबैंड स्पीड बढ़ाने की योजना बना रहा है। भारत हाल ही में 5G लांच की गई है, जिससे भारत में इंटरनेट यूजर्स को 20Gbps तक की टॉप स्पीड मिल सकती है, लेकिन ZDNet में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार Google Fiber यूएस में 5G से कई गुना बढ़ कर स्पीड़ देने वाला है। इस रिपोर्ट के तहत यूएस में इंटरनेट ग्राहकों को 100Gbps तक की टॉप स्पीड़ मिलने वाली है।

बता दें की भारत में अभी तक Google Fiber सर्विस उपलब्ध नहीं है। अमेरिका के बाकी ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर्स की स्पीड इतनी ज्यादा नहीं है। इसका फायदा सीधे तौर पर गूगल को मिलेगा। कंपनी ने कहा है कि यूजर्स को किफायती एक्सेस दिया जाएगा। बता दें कि कंपनी 1Gbps का प्लान ऑफर करती है।

इसके लिए वो महीने का 70 डॉलर यानी लगभग 5700 रुपये चार्ज करती है. पिछले साल कंपनी ने 2/1Gbps डाउनलोड/अपलोड सर्विस को 100 डॉलर प्रति महीने के चार्ज पर लॉन्च किया था। इस प्लान के साथ कंपनी 1TB क्लाउड स्टोरेज भी देती है।

भारत में इंटरनेट यूजर्स के लिए यह खबर इसलिए महत्व रखता है, क्योंकि कंपनी 100Gbps की स्पीड देने का प्लान बना रही है. इसके अलावा Google ने घोषणा की है कि वो टैक्सट-टू-स्पीच वॉयस और साउंड को बेहतर बना रहा है। कंपनी ने इसकी जानकारी अपने ब्लॉग पोस्ट में दी है. इससे गूगल एंड्रॉयड ऐप्स में ज्यादा नेचुरल और क्लीयर वॉयस ला रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus