सर्च इंजन गूगल ने आज अपना डूडल जर्मनी की महान रसायन शास्त्री मार्गा फॉलस्टिच को समर्पित किया है. आज मार्गा का 103वीं जयंती है. मार्गा का जन्म 16 जून 1915 को हुआ था. उन्होंने 300 प्रकार के ग्लासों पर काम किया था. साल 1922 में उनका परिवार जर्मनी के जेना शहर में शिफ्ट हो गया जहां उन्होंने शुरूआती पढ़ाई की. 1935 में उन्होंने ग्रैजुएशन पूरी की और स्कॉट AG कंपनी में काम शुरू किया. वे वहां 44 साल तक रहीं. इनके नाम से 40 पेटेंट दर्ज हैं. 1 फरवरी 1968 को उनका निधन हो गया. उनके बनाए ग्लास से माइक्रोस्कोप के विकास में मदद मिली.

आज के डूडल में गूगल ने उनके आविष्कारों का एक कोलाज बनाया है. इस डूडल में वह अपनी आंखों पर दो ग्लास लगाकर देख रही हैं. बता दें, स्कॉट एजी ऑप्टिकल लेंस और स्पेशल ग्लास बनाने वाली दुनिया की बड़ी कंपनियों में शामिल है.