अगर आप गूगल फोटो एलबम के क्रिएशन फीचर का इस्तेमाल काफी ज्यादा करते हैं तो आपको जानकार इस बात की खुशी होगी की अब आप सिंगल एलबम में 20,000 तक फोटो और वीडियो एड कर सकते हैं. इस खबर की पुष्टि एंड्रॉयड पोलिस ने की है.

नई दिल्ली: गूगल फोटो एक ऐसा एप है जिसका इस्तेमाल एंड्रॉयड/ iOS फोन चलाने वाला हर व्यक्ति करता है. इसकी मदद से न सिर्फ डिजिटल इमेज को सेव किया जा सकता है. बल्कि इसे क्लाउड पर भी डाला जा सकता है. इसके साथ इस एप में आप फोटो को एडिट भी कर सकते हैं. लेकिन कई बार ये एप और बेहतरीन हो जाता है जब इसमें नया अपडेट मिलता है.

अगर आप गूगल फोटो एलबम के क्रिएशन फीचर का इस्तेमाल काफी ज्यादा करते हैं तो आपको जानकार इस बात की खुशी होगी की अब आप सिंगल एलबम में 20,000 तक फोटो और वीडियो एड कर सकते हैं. इस खबर की पुष्टि एंड्रॉयड पोलिस ने की है.

इसका मतलब ये हुआ कि पहले के मुकाबले गूगल ने अब इसे सीधा डबल कर दिया है. यानी की अब आप 10,000 की बजाय 20,000 फोटो अपलोड कर सकते हैं. बता दें कि ये सुविधा प्राइवेट एलबम और दूसरे यूजर्स के साथ शेयर की जाने वाली एलबम के लिए नहीं है.

हाल ही में गूगल ने अनलिमिटेड फोटो और वीडियो बैकअप के फंक्शन में भी कुछ बदलाव किए थे. गूगल फोटो की मदद से अब आप अनसपोर्टेड फॉर्मेट को भी अपलोड कर सकते हैं. लेकिन ये वीडियो आपको स्टोरेज स्पेस में गिने जाएगा. ये सारे अनसपोर्टेड वीडियो 6 दिसंबर के बाद स्टोरेज स्पेस की जगह लेंगे.