टेक्नोलॉजी डेस्क. गूगल ने अपना वीडियो क्रिएशन और एडिटिंग प्लेटफॉर्म Google Vids अब सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध करा दिया है. पहले यह टूल सिर्फ पेड Workspace यूजर्स के लिए नवंबर 2024 में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब कंपनी ने इसे फ्री यूजर्स तक भी पहुंचा दिया है. हालांकि, फ्री वर्जन में कुछ एडवांस फीचर्स नहीं मिलेंगे.
Also Read This: iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग शुरू, जानिए क्रिएटर्स के लिए कौन-सा मॉडल है बेस्ट

Google Vids
Google Vids पर क्या मिलेगा और क्या नहीं
फ्री टियर पर मौजूद यूजर्स को Google Vids का बेसिक वर्जन मिलेगा.
- यूजर्स को वीडियो एडिटिंग और डेक क्रिएशन टूल्स तक एक्सेस होगा.
- Google Drive, Photos या लोकल डिवाइस से वीडियो अपलोड करने की सुविधा मिलेगी.
- एंकर-लेड वीडियो और स्क्रीन रिकॉर्डिंग का ऑप्शन रहेगा.
- Google Slides इम्पोर्ट करने और अलग-अलग वीडियो टेम्पलेट्स इस्तेमाल करने की सुविधा भी दी जाएगी.
लेकिन, कुछ एडवांस फीचर्स सिर्फ पेड यूजर्स के लिए ही रहेंगे. इनमें शामिल हैं:
- Veo 3 वीडियो जेनरेशन मॉडल
- स्टोरीबोर्ड फीचर
- AI वॉइसओवर टूल
यानी, फ्री यूजर्स को AI की मदद से वीडियो जेनरेट करने या वॉइसओवर बनाने की सुविधा नहीं मिलेगी.
Also Read This: Lok Adalat: ट्रैफिक चालान माफ करवाने के लिए कल का सुनहरा मौका, साथ ले जाएं ये जरूरी डॉक्यूमेंट
Google Vids को कैसे इस्तेमाल करें?
अगर आप इस नए प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ये स्टेप्स फॉलो करें:
- सबसे पहले अपने ब्राउज़र में यह लिंक खोलें – https://workspace.google.com/intl/en_in/products/vids/
- यहां अपने Google अकाउंट से लॉग इन करें.
- अब आपके सामने एक इंटरफेस खुलेगा, जो Google Slides जैसा दिखेगा.
- दाईं तरफ आपको Record बटन मिलेगा, जिससे आप खुद का वीडियो या स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते हैं.
- Script ऑप्शन से आप सीन के लिए स्क्रिप्ट लिख सकते हैं या अपलोड कर सकते हैं.
- Upload ऑप्शन से Drive, Photos या डिवाइस से मीडिया फाइल्स जोड़ सकते हैं.
- Stock ऑप्शन से आप क्यूरेटेड लिस्ट में से स्टॉक इमेज और वीडियो चुन सकते हैं.
- Text और Shapes बेसिक टूल्स हैं, जिनसे आप स्लाइड्स पर टेक्स्ट या आकृतियाँ जोड़ सकते हैं.
- अंत में, Templates सेक्शन से आप वीडियो का डिजाइन चुनकर उसे एडिट कर सकते हैं.
Also Read This: इस देश ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए उठाया अनोखा कदम, AI को बना दिया मंत्री !
Google Vids की खासियत
Google Vids, दूसरे AI-पावर्ड वीडियो जेनरेटर से थोड़ा अलग है. यह सीधे टेक्स्ट से वीडियो नहीं बनाता. इसके बजाय यह आपके इनपुट को समझकर वीडियो का एक स्टोरीबोर्ड तैयार करता है और फिर यूजर को फाइनल टच देने का मौका देता है.
कंपनी का कहना है कि इस प्लेटफॉर्म पर अब एक मिलियन से ज्यादा एक्टिव मंथली यूजर्स हैं, जो इसकी बढ़ती लोकप्रियता को दिखाता है.
Also Read This: दिवाली से पहले EPFO सदस्यों के लिए बड़ी खुशखबरी!अब PF होगा और भी आसान और तेज, ATM और UPI से भी होगी निकासी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें