कुंदन कुमार, पटना. Gopal Khemka Murder Case : पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब जाने-माने बिजनेसमैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना उनके आवास के पास स्थित एक अपार्टमेंट की है, जहां जैसे ही वे अपनी कार से उतरे, घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. खेमका की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद इस घटना पर सियासत भी शुरु हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं.
पप्पू यादव ने निकाला आक्रोश मार्च
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव आज उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या को लेकर आक्रोश मार्च निकाला. पप्पू यादव के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी पटना की सड़कों पर उतरे और सरकार विरोधी नारे लगाए. पप्पू यादव ने कहा कि प्रशासन के लोग चैन की नींद सोए रहते हैं और अपराधी सरेआम हत्या कर भाग जाते हैं, ये कैसी सरकार है? राजधानी के हत्या का दौर जारी है नीतीश बाबू चुप हैं. ये चुप्पी कब तक रहेगा जनता इन्हें माफ नहीं करेगी.
सैकड़ों व्यापारियों की हत्या, लेकिन जंगलराज नहीं
तेजस्वी यादव ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा- ”थाना से चंद कदम दूर पटना में बिहार के बड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या! हर महीने बिहार में सैकड़ों व्यापारियों की हत्या हो रही है लेकिन जंगलराज नहीं कह सकते? क्योंकि इसे ही शास्त्रों में मीडिया प्रबंधन, परसेप्शन मैनेजमेंट और छवि प्रबंधन कहते है.”
नीतीश कुमार का शासन बीमार हो चुकी है
गोपाल खेमका हत्याकांड पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा ने कहा कि मैंने परिजनों से बात की. इन्होंने बताया कि घटना के बाद सीनियर एसपी को फोन लगाया गया, डीएसपी को फोन लगाया, स्थानीय थाने को फोन लगाया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. उसके बाद ज़िलाधिकारी को फोन लगाया गया, जिलाधिकारी ने फोन उठाया. उन्हें बताया गया कि पुलिस फोन नहीं उठा रही, हमें मदद चाहिए. जिलाधिकारी को कॉल जाने के 3 घंटे बाद पुलिस आती है….नीतीश कुमार का शासन बीमार हो चुकी है. नीतीश कुमार और NDA गठबंधन को इस मुद्दे पर इस्तीफा देना चाहिए और पीड़ित परिवार को सुरक्षा देनी चाहिए.
इस्तीफा दीजिए और गाड़ी से तुरंत निकल जाइए
राजेश कुमार राम ने नीतीश कुमार से तुरंत इस्तीफा देने की मांग कर दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अचेत हैं, उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा है. उनके लोग जो शासन चला रहे हैं वो जानबूझकर इनको बदनाम करने में लगे हैं और अब ये बात समझ में आ गया है कि बिहार इनसे संभल नहीं रहा हैं. इन्हें तुरंत इस्तीफा देकर निकल जाना चाहिए. बिहार में अब क्या बचा हुआ है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी इस्तीफा दीजिए और गाड़ी से तुरंत निकल जाइए.
8 करोड़ की जनता राम भरोसे: कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या पर कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। पटना शहर में आए दिन हर चौराहे पर हत्याएं हो रही हैं, जिसे सरकार गंभीरता से ले भी नहीं रही है। शासन-प्रशासन के लोग कान में तेल डालकर सोए हुए हैं. गोपाल खेमका वहां के जाने-माने प्रतिष्ठित व्यवसायी थे. वे मेरे परिचित भी थे… कुछ साल पहले उनके बेटे की भी हत्या हुई. तब मैं उनके घर गया था लेकिन मैंने जब से उनकी हत्या की खबर सुनी है मैं स्तब्ध हूं… यदि नीतीश कुमार ठीक मन:स्थिति में होते तो वे नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देते. 8 करोड़ की जनता को राम भरोसे छोड़ दिया गया है.
शर्म आनी चाहिए सरकार को: मनोज झा
व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. हत्यारों ने ये सोच लिया है कि सरकार उनकी है…शर्म आनी चाहिए क्या बना कर रख दिया है बिहार को.
इसे राक्षस राज, महाजंगल राज, अपराधी राज नहीं कहा जाएगा
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने व्यवसायी गोपाल खेमका हत्या पर कहा, “बिहार की राजधानी पटना में पुलिस मुख्यालय की नांक के नींचे इस तरह एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या हो जाती है. लगातार तेजस्वी यादव क्राइम बुलेटिन जारी कर सरकार को आइना दिखा रहे हैं, सवाल पूछ रहे हैं. नीतीश कुमार अब एक क्षण भी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रहने लायक नहीं रहे. बिहार में अराजक स्थिति हो चुकी है. इस सरकार की विदाई से ही बिहार की भलाई होगी. अराधियों का मनोबल तो देखिए कि गांधी मैदान से सटे इतने भीड़-भाड़ वाले इलाके में सीधे गोली मार दी जाती है, यह क्या हाल कर दिया है नीतीश कुमार जी आपने? इसे राक्षस राज, महाजंगल राज, अपराधी राज नहीं कहा जाएगा तो और क्या कहा जाएगा?
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने क्या कहा ?
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर कहा कि मेरा पास शब्द नहीं हैं, मैंने कैसे शोक संतप्त परिवार के लिए संवेदना व्यक्त करूं. मैं आशा करता हूं कि कानून के तहत यथा शीघ्र सख्ती के साथ कार्रवाई होगी. जिससे आगे ऐसे अपराध करने की किसी की हिम्मत न हो. घटना बहुत दुखद है.
मैं इस प्रश्न से भागने का प्रयास नहीं करूंगा: चिराग
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर कहा कि यह विषय चिंताजनक है. ना मैं इस प्रश्न से भागने का प्रयास करूंगा और ना ही हमारी सरकार को करना चाहिए. अगर एक शहरी इलाके में, खुलेआम इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया जाता है जहां पर व्यवस्था अगल-बगल है, थाना बगल में है, बड़े-बड़े अधिकारी हैं, यदि इस तरह के इलाके में इस तरह की घटना घटती है तो यह गंभीर विषय है. इस तरह की घटना चिंता को बढ़ाने का काम करती है. क्या स्थानीय प्रशासन द्वारा उस परिवार को सुरक्षा दी गई?… लापरवाही कहां हुई है इस बात की जानकारी लेकर मैं पुन: अपनी बात को सामने रखूंगा.
जेडीयू नेता ने क्या कहा?
व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि जिस ढंग से इनकी हत्या की गई वो हमारे लिए चुनौतीपूर्ण विषय है. पुलिस ने तत्काल SIT का गठन भी किया है, उम्मीद है कि नतीजे भी जल्द आ जाएंगे. मुझे जानकारी दी गई है कि जब गोपाल खेमका को गोली लगी, उनके परिजन उन्हें अस्पातल ले गए. अस्पताल से ही पुलिस को जानकारी दी गई. हम जानकारी ले रहे हैं कि पुलिस का रिस्पांस टाइम क्या है.
Gopal Khemka Murder Case patna: गौरतलब है कि कारोबारी गोपाल खेमका रात लगभग 11:30 बजे वे बांकीपुर क्लब से अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही वे अपने अपार्टमेंट के नीचे पहुंचे, पहले से घात लगाए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी और फरार हो गए. बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या का वीडियो सामने आया है. CCTV में अपराधी गोली मारकर भागते दिख रहे हैं.
Breaking News: गोपाल खेमका हत्या मामले में पुलिस ने एक को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी
Gopal Khemka: गोपाल खेमका की हत्या के बाद नीतीश कुमार की हाई लेवल बैठक, कहा- अपराधियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाए
Gopal Khemka Murder Video LIVE: बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या का वीडियो, अपराधी ने मात्र 5 सेकेंड में मारी गोली
Who is Gopal Khemka Profile: कौन थे गोपाल खेमका? जिनकी हत्या के बाद कारोबारी समुदाय में दहशत का माहौल
Gopal Khemka Murder : हत्या के बाद सियासी भूचाल, विपक्ष ने बताया ‘महा गुंडाराज’ सांसद बोले, नीतीश जी कृपया बिहार को बख्श दीजिए
Businessman Gopal Khemka: पटना के बड़े व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या, 7 साल पहले बेटे का हो चुका है मर्डर, शहर में सनसनी
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें