Gopal Mandal News: बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल गरमाने लगा है, वहीं, दूसरी ओर भागलपुर का गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र इस समय बाढ़ और कटाव की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। कई इलाकों में हालात इतने खराब हैं कि लोग अपने घरों से बेघर होने को मजबूर हैं। इसी बीच, जदयू विधायक गोपाल मंडल बाढ़ प्रभावित और कटाव ग्रस्त इलाकों के निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने ज्ञानी दास टोला का दौरा किया और इस दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत भी की।

पार्टी सांसद के खिलाफ विवादित बयान

जब उनसे पूछा गया कि कटाव रोकने और राहत के लिए जनप्रतिनिधि क्या कदम उठा रहे हैं, तो गोपाल मंडल ने ऐसा बयान दे दिया जिसने राजनीतिक हलचल मचा दी। उन्होंने अपनी ही पार्टी के सांसद पर निशाना साधते हुए ऐसे अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया, जिन्हें न तो लिखा जा सकता है और न ही दोहराया जा सकता है।

वह सोया रहता है….

गोपाल मंडल ने जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव अपर्णा कुमारी और सांसद अजय मंडल के संबंधों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, सांसद को इस समय राजनीति और प्रचार से ज्यादा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की चिंता करनी चाहिए थी। वह (सांसद अजय मंडल)सोया रहता है….., उसकी एक रखैल भी है….

उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार को कटाव रोकने के लिए एस्टीमेट भेजा गया है, लेकिन सांसद न तो निरीक्षण के लिए आते हैं और न ही संसद में सक्रिय रहते हैं। जल संसाधन विभाग पर भी उन्होंने गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए।

पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान

गौरतलब है कि गोपाल मंडल अपने विवादित बयानों के लिए पहले भी कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं। लेकिन इस बार मामला गंभीर इसलिए हो गया है क्योंकि उन्होंने अपनी ही पार्टी के सांसद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है, जिससे जदयू के भीतर भी असहजता फैल गई है।

ये भी पढ़ें- यदि कर्ज लिया तो ससुर के खाते में क्यों भेजा पैसा? प्रशांत किशोर ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे फिर लगाया गंभीर आरोप

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें