गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजेंद्रनगर के भाटी विहार में रविवार की शाम विकास की 43 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि रामगढ़ताल रिंग रोड बन जाने से आवागमन में सुगमता होने के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. रामगढ़ताल टू लेन रिंग रोड के बन जाने से सर्किट हाउस-पैडलेगंज रोड से नौकायन पर जो भीड़ जुटती है. उसे चहुंओर स्थान मिल जाएगा. पर्यटक ताल के चारों ओर तरफ की सुंदरता देख सकेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर बदल रहा है. हर जगह नयापन नजर आ रहा है. पांच साल पहले यहां आया व्यक्ति आज आकर यहां के विकास से अपना रास्ता भूल सकता है. गोरखपुर में एक तरफ एम्स है, तो दूसरी तरफ खाद कारखाने की जगमगाहट. हर तरफ फोरलेन और चौड़ी सड़कों की कनेक्टिविटी है. पहले गंदगी और गैंगवार गोरखपुर की पहचान थी. गोरखपुर विकास के साथ पर्यटन का भी बड़ा केंद्र बन रहा है. यहां फिल्मों की शूटिंग हो रही है. उन्होंने कहा कि विकास से रोजगार सृजन होगा और पहचान भी मजबूत होगी.

इसे भी पढ़ें – CM योगी से मुलाकात के बाद ओपी राजभर बोले- जल्द लेंगे योगी कैबिनेट में मंत्री पद

सीएम योगी ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में लोग सड़क पर टेंट लगाकर शादी विवाह और अन्य मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं. इससे काफी असुविधा होती है. गरीबों के पास इतना पैसा नहीं होता है कि वे मैरिज हाल या होटल में जा सकें. इसलिए शहरों में ऐसे में हाल बनाए जाने चाहिए जिसमें सारी सुविधाएं हों, जो बेहद ही कम दाम पर गरीबों को मुहैया हो सके. सीएम ने नगर निगम और गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) को कल्याण मंडपम बनवाने का निर्देश दिया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक