Gorakhpur University News. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में कुलपति-कुलसचिव और पुलिस के साथ मारपीट और तोड़फोड करने के मामले में मुख्य नियंता डॉ. सत्यपाल सिंह की तहरीर पर शुक्रवार की देर रात कैंट पुलिस ने आठ छात्रों समेत 22 पर बलवा, मारपीट, सरकारी काम में बाधा, सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने, जानलेवा हमला की कोशिश आदि गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.
पुलिस ने आठ एबीवीपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर शनिवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. अन्य आरेापियों की तलाश जारी है. मारपीट की घटना में घायल छात्र अर्पित कसौधन को लखनऊ रेफर किया गया है. हमले में चोटिल कुलसचिव प्रो. अजय सिंह को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. गोरखपुर विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में हुई फीस वृद्धि व छात्रों के निलंबन को वापस लेने की मांग को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ता शुक्रवार को कुलपति कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे. कुलपति के बिना बात किए जाने पर एबीवीपी कार्यकर्ता भड़क उठे. उन्होंने कुलपति को रोकने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया, जिस पर कार्यकर्ता उग्र हो गए.
इसे भी पढ़ें – ABVP के छात्र नेताओं ने की पुलिस और कुलपति की पिटाई, कई घंटे तक चला हंगामा, देखिए Video
कुलपति से हाथापाई के साथ ही कुलसचिव को पीट दिया. बचाव में पहुंची पुलिस से भी हाथापाई की गई. पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए मौके से दस कार्यकर्ताओं को पकड़ लिया. पकड़े गए कार्यकर्ताओं को छुड़ाने के लिए कैंट थाने के बाहर भी सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भी पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. शुक्रवार की देर रात विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता डाॅ. सत्यपाल सिंह ने तहरीर दी. इसके आधार पर पुलिस ने आठ छात्र, 13 बाहरी एवं एक ठेकेदार समेत 22 के खिलाफ बलवा, मारपीट, बंधक बनाना, सरकारी कार्य में बाधा डालना के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक