विप्लव गुप्ता,पेंड्रा। छत्तीसगढ़ में बच्चों और महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के गौरेला थाना इलाके में एक 12 वर्षीय बच्ची को उसके घर से उठाकर सुनसान जगह ले जाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. हालांकि घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बड़ा सवाल ये है कि आखिर कब तक बच्चियों के साथ इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी ? क्या छत्तीसगढ़ सरकार ऐसे गंभीर अपराधों के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाएगी ?
जानकारी के मुताबिक 17 नवंबर को 12 साल की नाबालिग बच्ची जब अपने घर के पास मोहल्ले में खेल रही थी, तभी उसी गांव के निवासी पवन राठौर वहां पहुंचा और बच्ची का मुंह दबाकर उसे सुनसान जगह ले गया, जहां उसने बच्ची के साथ गलत काम किया. बच्ची के रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका भाई मौके पर पहुंचा. इस दौरान आरोपी पवन के साथ उसके भाई की हाथापाई भी हुई, लेकिन आरोपी वहां से भाग निकला.
इसे भी पढ़ें- सिटी सेंटर मॉल में लगी आग, आनन-फानन में कराया गया खाली, लाखों का सामान जलकर हुआ राख
जिसके बाद बच्ची घर पहुंचकर अपने साथ हुई आपबीती परिजनों को बताई. फिर परिजनों के साथ गौरेला थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी पवन राठौर के खिलाफ धारा 363, 376, 4CHL, 6CHL के तहत अपराध दर्ज कर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित के परिजनों ने मामले में दोषी पवन राठौर के खिलाफ कड़ी से कड़ी की कार्रवाई करने की मांग कर रहे है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- मनमोहन सिंह से राहुल गांधी को नहीं था खतरा इसलिए बनाए गए थे प्रधानमंत्री: बराक ओबामा
बता दें कि इससे पहले भी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बच्चियों और युवतियों के साथ दुष्कर्म किए जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं. जिले में ज्यादातर नाबालिग लड़की ही दरिंदगी का शिकार हुई है. दिसंबर 2019 में गौरला थाना क्षेत्र में ही गाय चराने गई नाबालिग के साथ शराब के नशे में धुत दो युवकों ने गैंगरेप किया था. इतना ही नहीं नाबालिग के गुप्तांग पर लाठी से भी वार किया गया था.