ताजी हरी सब्जी देख कर हर किसी का मन ललचा जाता है और ताजी सब्जियों का तो स्वाद भी बहुत लाजवाब होता है. मार्केट से सब्जी लेने जाओ तो पसंद की सब्जी कभी अच्छी मिलती है. तो कभी पुरानी पर अगर हम घर पर ही Kitchen Garden तैयार करें तो हमेशा ताजी हरी सब्जी मिल जाती है. लौकी सेहत के लिए सबसे फायदेमंद सब्जियों में से एक मानी जाती है. Read More – पाक महिला टीम की कप्तान Bismah Maroof ने किया चौंकाने वाला खुलासा, PCB पर लगाया गंभीर आरोप …

लौकी रोजाना सेवन करने से शरीर की कई तरह की बीमारियों को दूर किया जा सकता है. लौकी से सब्जी, पराठा, रायता, हलवा, खीर, मिठाइयां और कई तरह की रेसिपीज बनाई जाती है. बाजार से लौकी आसानी से उपलब्ध होती है लेकिन उनमें कई केमिकल्स मौजूद हो सकते हैं जिसके सेवन करने से आप बीमार पड़ सकते हैं. इसलिए आज हम आपको बताएंगे की आप घर पर आसानी से कैसे लौकी का पौधा लगा सकते हैं. Read More – Ragi Cheela Recipe : कैल्शियम का मुख्य स्रोत है रागी, नाश्ते में बनाएं रागी का चीला …

लौकी को घर में आसानी से उगाने के Tips

  1. सबसे पहले पॉटिंग मिक्स तैयार करें, जिसके लिए आप 40% मिट्टी, 30% रेत और 30% वर्मी कंपोस्ट या सड़ी हुई गोबर की खाद मिला सकते हैं.
  2. इसके बाद गमले में पॉटिंग मिक्स भरकर, इसमें पानी छिड़कें.
  3. लौकी का सही और अधिक फल देने वाले बीज का चुनाव करें और अब मिट्टी में आधा इंच छेद कर बीज लगा दें. इसके बाद ऊपर से मिट्टी डाल दें.
  4. बीज लगाने के बाद फिर से पानी छिड़कें और इसे तेज धूप से बचाकर रखें.
  5. बीज के अंकुरित होने तक विशेष ध्यान रखना होता है, इसीलिए सही समय पर पानी का छिड़काव और खाद जरूर डालते रहें.
  6. लगभग 6 दिनों के बाद बीज अंकुरित हो जाते हैं जिसके बाद आप गमले को धूप में रख सकते हैं.
  7. लगभग 11-12 दिनों में लौकी का पौधा बढ़ने लगता है. इसमें जरूरत के हिसाब से पानी देते रहें और पौधों को पोषण देने के लिए जैविक खाद का भी प्रयोग करें.
  8. इसकी बेल बढ़ने पर आप इसे रस्सी से बांध सकते हैं ताकि बेल के बढ़ने पर उसे ऊपर चढ़ने के लिए सपोर्ट मिले.
  9. पौधे को कीड़ों से बचाने के लिए ऑर्गेनिक या होममेड कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव करते रहें.