सुप्रिया पांडेय, रायपुर। महिला दिवस के उपलक्ष्य में राजभवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाली 64 महिलाओं का राज्यपाल अनुसुइया उइके ने सम्मान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि किसी समस्या को लेकर कोई बहन मुझसे मुलाकात करना चाहे तो राजभवन के दरवाजे आपके लिए खुले है.
इस अवसर पर राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा कि आज मुझे खुशी हो रही है कि इतनी बहनें छत्तीसगढ़ में सशक्त हैं. आज सभी को बुलाऊँ तो शायद यह जगह कम पड़ जाए. एक समय था जब महिलाओं की स्थिति कमजोर थी, आज महिलाएं पूरे विश्व में आगे बढ़ रही है. हम यदि भारत देश को सशक्त बनाना चाहते है तो महिलाओं को सशक्त बनाना होगा.
महिलाओं की वजह से आई जागरूकता
उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी हिस्से में जागरूकता आई है, तो महिलाओं की वजह से आई है. किरणमयी नायक ने सुझाव दिया है कि राजभवन में महिला सेल होना चाहिए, हम बहनें एक साथ मिलकर रहेंगे तब समस्या सुलझेंगी. जब महिलाओं को लगेगा कि हमारे पीछे और बहनें खड़ी है उनका आत्मबल बढ़ेगा. आप मेरे लिए ताकत है मैं भी आपके लिए.
राज्यपाल के नेतृत्व में बने महिलाओं का ग्रुप
इसके पहले महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक ने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि राजभवन में भी इस तरह का कार्यक्रम होगा. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के नेतृत्व में महिलाओं से सम्बंधित सशक्त ग्रुप बनाया जाना चाहिए, जिससे महिलाए राज्यपाल से जुड़ी होंगी, अपनी बातें कह पाएंगी.