रायपुर। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के साथ शासन-प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित रखने की अपनी कवायद तेज कर दी है. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में प्रशासन की सक्रियता से ट्वीट के जरिए अवगत कराया है, जिसमें कोविड-19 से बचाव के साथ-साथ संक्रमित होने के बाद की स्थिति से निपटने के उपाय बताते हुए नंबर जारी किए गए हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में खासतौर से रायपुर और दुर्ग जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमितों को मुहैया कराई जा रही विशेष सेवाओं की जानकारी दी है, इसमें कोविड-19 के लिए आपातकालीन सेवा के साथ-साथ होम आइसोलेशन वाले मरीजों को आपात स्थिति में अस्पताल पहुंचाने के लिए की गई एंबुलेंस व्यवस्था की जानकारी दी है.

राज्य शासन की ओर से की गई इस पहल का लोगों ने स्वागत किया है. जाहिर है संकट के समय सरकार द्वारा मदद के लिए बढ़ाया गया हाथ लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है. वहीं जिला प्रशासन की इस पहल से कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जरूरी जानकारी मिल रही है, जिससे वे इस संक्रमण से दूर रह पाने में सफल साबित हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : कोरोना के गंभीर मरीज अब घर बुला सकते हैं एम्बुलेंस, कम लक्षण वाले मरीज स्वयं के वाहन से आ सकते हैं अस्पताल