दिल्ली. दिल्ली के मुख्य सचिव से बदसलूकी पर विवाद थमने का नाम नही. केजरीवाल सराकार और अफसरशाही एक बार फिर आमने-सामने है. दिल्ली आईएएस असोसिएशन की हड़ताल के बाद सचिवालय में कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया है. दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित बदसलूकी और मारपीट के विरोध में मंगलवार को सचिवालय में कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया. इसी बीच कर्मचारियों द्वारा सचिवालय के पहले फ्लोर पर मंत्री इमरान हुसैन के साथ भी धक्का मुक्की किये जाने की बात भी समने आ रही है. जिसमें मंत्री हुसैन के एक सहयोगी को चोट लगने की खबर है.फिलहाल सचिवालय में पुलिस तैनात है. खबरों के मुताबिक कर्मचारियों ने मंत्री हुसैन और आशीष खेतान को सचिवालय में घेर लिया था। भीड़ से मारो-मारो की आवाज भी आ रही थी-
बता दें कि मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने ‘आप’ के विधायक पर सीएम हाउस में अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया है. हालांकि सीएम कार्यालय ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है. ‘आप’ के एक विधायक ने इस मामले में अंशु प्रकाश के खिलाफ संगम विहार थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.