लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 12वीं तक के स्कूल 1 जनवरी तक बंद रहेंगे. सीएम योगी ने ठंड और शीतलहर को देखते हुए स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं. 1 जनवरी तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. सोमवार से 1 जनवरी तक 12वीं तक के सभी स्कूल को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड से जनजीवन बेहाल है. सर्द पछुआ हवाओं से गलन में तेजी आई है और पहाड़ों पर बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. घने कोहरे के कारण सड़क, रेल, हवाई यातायात प्रभावित हो रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले 3 दिन तक राहत से इनकार किया है.

इसे भी पढ़ें : UP WEATHER TODAY : यूपी में ठंड का सितम, कई जनपदों में शीत दिवस का अलर्ट जारी, नए साल के जश्न पर भी फिर सकता है पानी

विभाग के मुताबिक सोमवार को 37 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर समेत 12 जिलों में चेतावनी जारी की गई है. वहीं दिन के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है.