रायपुर। भाजपा सरकार द्वारा सीडी कांड की सीबीआई जांच की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार ने मंत्री को बचाने के लिए और मामले की लीपापोती करने के लिए सीबीआई जांच की घोषणा की है. सरकार में साहस है और सरकार चाहती है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो तो कांग्रेस की मांग के अनुरूप पूरे मामले की स्वतंत्र एजेंसी से उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में जांच करवाये.

बघेल ने यह भी कहा कि जिस प्रकार से केंद्र की भाजपा सरकार लगातार सीबीआई सहित अन्य केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग राजनैतिक विरोधियों के दमन के लिए करती रही है. उससे साफ होता है कि सीबीआई जांच के माध्यम से एक भाजपा शासित राज्य के मंत्री के खिलाफ निष्पक्ष जांच होगी इसकी संभावना नहीं के बराबर है. यह भी हो सकता है कि राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की घोषणा मामले को ठंढा करने की नीयत से किया हो. इसके पहले जीरम कांड की भी सीबीआई जांच कराने की घोषणा सरकार ने विधानसभा में किया था. लेकिन आज तक जीरम कांड की सीबीआई जांच शुरू नही हुई.