रायपुर. पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉक्टर पुनीत गुप्ता को डीकेएस अस्पताल घोटाला मामले में हाईकोर्ट से मिली जमानत के विरोध में सरकार अपील करने जा रही है. मामले में अतिरिक्त महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने कहा कि हाईकोर्ट का आदेश अपोषणीय है. इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी.
गौरतलब है कि डीकेएस सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के अधीक्षक रहने के दौरान 50 करोड़ रुपये की गड़बड़ी करने के मामले में डॉ. पुनीत गुप्ता के विरुद्ध थाना गोल बाजार में शासकीय धन के दुरुपयोग एवं भ्रष्टाचार का मामला दर्ज है. मामले में डॉ. गुप्ता ने जमानत के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी, जिस पर बुधवार को सुनवाई पूरी करने के बाद जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल ने गुरुवार को जमानत दे दिया है.
इसे भी पढ़ें : BREAKING: डीकेएस हॉस्पिटल घोटाला मामले में डॉ. पुनीत गुप्ता को हाईकोर्ट से मिली जमानत