![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. छत्तीसगढ़ इन दिनों बीमारियों का चौतरफा मार झेल रहा है. लोगों में दहशत का माहौल है. लेकिन सावधानी बरतने में कन्नी काट रहे हैं, कोरोना ने हजारों जिंदगियां छीन ली, इसी बीच डेंगू के डंक से लोग एक एक करके हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं, स्वाइन फ्लू की एंट्री ने लोगों के नींद उड़ा दी है, और इसमें चौकाने वाली बात ये है कि करोड़ों रुपया खर्च मच्छर उन्मूलन मलेरिया मुक्त अभियान के बीच प्रदेश में मलेरिया का कहर जारी है.
लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत करते हुए राज्य के महामारी नियंत्रक डॉक्टर सुभाष मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में 10,800 से ज़्यादा मरीज मलेरिया के चिन्हित हो चुके हैं. इनमें से तीन मौत भी हो चुकी है. राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित जिला दंतेवाड़ा है. जहां 3449, बीजापुर में 2682 और बस्तर में 1350 मरीज मिल चुके हैं. नारायणपुर में 933, सुकमा में 957 कोंडागांव में 485, कांकेर में 204 कवर्धा में 188, गरियाबंद में 118 राजनांदगांव में 119 मरीज चिन्हित हो चुके हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/malaria.jpg?w=1024)
आगे उन्होंने कहा, मलेरिया के फैलाव को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. मलेरिया पीड़ित मरीजों का इलाज जारी है. इलाज और पहचान के लिए प्रदेश भर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर हर वार्ड ग्राम पंचायत तक व्यवस्था है. समय पर पहचान होने के साथ इलाज मिलने से मरीज तेजी से ठीक होते हैं. मलेरिया के मच्छर गंदे पानी से उत्पन्न होते हैं इसलिए अपने आस-पास गंदे पानी को ठहरने ना दें.
प्रदेश में मलेरिया के प्रकोप ने सरकारी दावों और मलेरिया मुक्त अभियान की पोल खोलकर रख दी है. ऐसे में सवाल उठाया जा रहा है कि करोड़ों खर्च कर क्या फाइलों में अभियान चलाया गया. जब अभियान चलाया गया तो मलेरिया का कहर क्यों झेलना पड़ रहा है. नाले-नालियों की सफाई में हर साल करोड़ों रुपया नगरीय निकाय खर्च कर रही है, फिर भी मलेरिया फैल रहा है. ऐसे में नगर निगम, नगर पालिका, स्थानीय शासन-प्रशासन सवालों के घेरे में है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक