कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण मामले में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने बड़ा बयान दिया है। कहा कि सरकार ने जानबूझकर ओबीसी आरक्षण का मामला उलझाया है। हमने कानून बनाकर 27% आरक्षण लागू किया था। सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में पुनर्विचार करना चाहिए।

वोट फॉर नोट केस में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का तन्खा ने स्वागत किया है। सुप्रीम कोर्ट के नए आदेश के बाद अब पैसे लेने वाला और देने वाला दोनों दोषी होंगे। बहुत सालों से लोगों को इस फैसले का रिव्यू होने का इंतजार था। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह तैयार है। टिकटों को लेकर भी मंथन हो चुका है और जल्द ही टिकट जारी होगी। तन्खा ने कहा कि नकुलनाथ छिंदवाड़ा से कांग्रेस की टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी उनके आने का सिर्फ इंतजार करती रहेगी।

अच्छी खबरः मोहन कैबिनेट में प्राध्यापकों को छठे UGC वेतनमान में AGP 10 हजार देने के प्रस्ताव पर लगी मुहर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H