
पंजाब सरकार के नशे के खिलाफ अभियान के तहत आज कोटकपूरा में फरीदकोट प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली. यहां जलालेआणा रोड पर बने कथित अवैध निर्माणों पर प्रशासन का बुलडोजर चला.
जानकारी के अनुसार, यहां रहने वाले कुछ लोग लगातार नशा तस्करी में संलिप्त थे और उन पर कई मामले दर्ज थे. प्रशासन ने ऐसे पांच घरों की पहचान की थी, जिन पर आज कार्रवाई कर उनके निर्माण को गिरा दिया गया.
कोटकपूरा के एसडीएम वरिंदर सिंह ने बताया कि जलालेआणा रोड पर कई लोगों ने अवैध निर्माण कर रखे थे. इन निर्माणों को हटाने के लिए पहले नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन आदेश न मानने पर प्रशासन ने कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि इन पांच परिवारों के नशा तस्करी में शामिल होने की पुष्टि हुई थी और उनके खिलाफ कई मामले दर्ज थे.
इसलिए, सरकार के निर्देश पर इन अवैध कब्जों को हटाया गया है. कुल पांच घरों को गिराया गया है, और आगे भी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी.
नगर काउंसिल की जमीन पर किए गए थे अवैध निर्माण
फरीदकोट की एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि नगर काउंसिल कोटकपूरा की जमीन पर पांच घरों का अवैध निर्माण किया गया था. इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज थे. यहां रहने वाली महिला लज्जा, सिकंदर और कुछ अन्य लोगों पर भी कई मुकदमे दर्ज थे.
पुलिस और सिविल प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में आज उनके घरों को गिरा दिया गया.
उन्होंने नशा तस्करों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि उन्होंने कई परिवारों को बर्बाद किया है, अब उनकी बारी है. यदि वे अपने गलत काम नहीं छोड़ते, तो अगली कार्रवाई उनके खिलाफ और कड़ी होगी.
स्थानीय लोगों ने किया प्रशासन की कार्रवाई का समर्थन
प्रशासन की इस कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. लोगों का कहना है कि सरकार ने एक सराहनीय कदम उठाया है. जो लोग नशे का कारोबार कर दूसरों के घर उजाड़ रहे थे और खुद आलीशान घर बना रहे थे, आज उनके घरों को मिट्टी में मिला दिया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें