रायपुर. राज्य सरकार ने किसानों का धान 25 रुपए धान खरीदी न कर किसानों के साथ वादा खिलाफी की है. इसके खिलाफ हम राज्य के 1380 धान खरीदी केंद्र में एक दिसंबर को धरना प्रदर्शन करेंगे. सरकार से मांग करेंगे कि घोषणा पत्र में किए वादे के अनुसार किसानों का धान खरीदे. वहीं 2 दिसंबर को राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपेंगे. यह बात भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने विधायक दल की बैठक के बाद कही.

रमन सिंह ने कहा कि प्रदर्शन कर कांग्रेस से 25 रुपए में धान ख़रीदी करने की मांग करेंगे. उन्होंने बताया कि आज सदन में किसान और धान ख़रीदी के मुद्दों को लेकर तर्कों के साथ सवाल उठाया गया, जिसका कोई सीधा जवाब नहीं मिला और आज पहले दिन ही किसान और धान मुद्दे में प्रदेश सरकार ने जो फ़ैसला लिया है. इसके विरोध में बीजेपी ने तय किया है कि एक दिसंबर को छत्तीसगढ़ के धान ख़रीदी केंद्रों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. सरकार से मांग करेंगे कि पच्चीस सौ रुपये में ही धान खरीदी हो. साथ ही कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि कांग्रेस को धान और किसान के नाम पर सिर्फ़ राजनीति कर रही है.

रमन सिंह ने कहा कि धान ख़रीदी का वहीं हाल है, जैसे शराबबंदी को लेकर कमेटी बनाई गई है, जो देशभर में घूम रही है लेकिन रिज़ल्ट का आज तक अता पता नहीं है. ठीक है ऐसा ही हाल धान ख़रीदी के मूल्य को लेकर बनी कमेटी का होगा. प्रदेश सरकार अब 1850 रुपए में किसानों से धान ख़रीदेंगी लेकिन उनका अपना घोषणा-पत्र में 2500 रुपए में धान ख़रीदने का वादा किया था. मतलब कांग्रेस अपने वादे से मुकर रही है.

रमन सिंह ने धान खरीदी पर राज्य सरकार को घेरा, देखिये वीडियो-

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि 15 वर्ष डॉ रमन सिंह ने धान की खरीदी किए. लेकिन उसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाया. आज किसानों पर, धान पर राजनीति कर रही है. 25 सौ में धान खरीदी नहीं करने से कांग्रेस का चेहरा उजागर हो गया. पहले जब कांग्रेस की सरकार थी जब किसानों का धान डूबाकर देखा, मुख्यमंत्री ने कहा कि समर्थन मूल्यू पर धान की खरीदेंगे, बाकि के लिए कमेटी बनाएंगे. हमने एक कमेटी का हश्र देख लिया है. कांग्रेस ने पूर्ण शराबबंदी की बात की थी. आज तक उस कमेटी का ना कोई रिपोर्ट आ रही है ना ही बैठक हो रही है. इसी प्रकार के धान खरीदी को लेकर कमेटी बनाएंगे तो इसका मतलब है कि किसान 25 सौ रुपए धान खरीदी से वंचित हो गए हैं. निश्चित रूप से इसे लेकर किसानों में बड़ा आक्रोश है. जिस प्रकार से कांग्रेस झूठा वादा करते हैं और जब निभाने की बारी आती है तो उसे भूल जाते हैं, आज इससे अच्छा उदाहरण कोई हो नहीं सकता.

कौशिक ने कहा- कांग्रेस झूठा वादा कर सत्ता में आई, देखिये वीडियो-

भाजपा विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के निवास में आयोजित की गई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंन्डी, नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, ननकी राम कंवर, अजय चंन्द्राकर, नारायण चंदेल, शिवरतन शर्मा, कृष्णमूर्ति बांधी, डमरूधर पुजारी, सौरभ सिंह, रजनीश सिंह, श्रीमती रंजना साहू विधायक दल स्थायी सचिव जितेन्द्र वर्मा मौजूद थे.