पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। गरियाबंद जनपद कार्यालय में पदस्थ हेमलाल जाधव की लाश सड़क किनारे पेड़ पर लटकी मिली. मामला खुदकुशी का है या हत्या का फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है. सिटी कोतवाली ने घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, हेमलाल जाधव (48 वर्ष) सोमवार शाम 5 बजे अपनी बाइक पर सवार होकर घर से निकला था. उसके बाद घर नहीं लौटा. देर रात तक वापिस नहीं लौटने पर घरवालों ने खोजबीन शुरू की. मगर कहीं पता नहीं चला. सुबह उसकी लाश गांव से 2 किमी दूर गुजरा रोड पर सड़क किनारे एक पेड़ पर लटकी मिली.
घटना की जानकारी सिटी कोतवली को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं घरवालों ने भी किसी प्रकार का परिवारिक विवाद नहीं होने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें : स्वेज में फंसा मालवाहक फिर चला सफर पर, सामान्य होने लगा परिवहन…
ऐसे में बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर त्योहार के दिन हेमलाल को ऐसा कदम उठाने पर क्यों मजबूर होना पड़ा. थाना प्रभारी वेदवती दरियो ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्दी ही मौत के कारणों का पता लगा लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : होला मोहल्ला मनाने से रोका तो पुलिसकर्मियों पर कर दिया हमला