Elon Musk On Government Employees: अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) सरकार में दिग्गज कारोबारी एलन मस्क सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) का नेतृत्व कर रहे हैं। मस्क लगातार कई बड़े फैसले ले रहे हैं। अमेरिकी अरबपति कारोबारी और ट्रम्प प्रशासन के सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख ने अब नया ऐलान सरकारी कर्मचारियों को लेकर किया है। अमेरिकी सरकार के कर्मचारियों को अब अपने काम का ब्योरा देना होगा। उन्हें ये बताना होगा कि उन्होंने सप्ताहभर क्या काम किया, अगर वे ऐसा नहीं करेंगे तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा।

मुस्लिम विधायकों को अब नहीं मिलेगा ‘नमाज के लिए ब्रेक’, सरकार ने जारी किया ये फरमान

एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया और ये ऐलान किया। मस्क ने कहा कि सभी फेडरल कर्मचारियों को जल्द ही एक ईमेल मिलेगा, जिसमें ये पूछा जाएगा कि उन्होंने पिछले सप्ताह क्या किया। जवाब न देने पर आपका रिजाइन माना जाएगा।

महाराष्ट्र कर्नाटक सीमा विवाद: कन्नड़ नहीं आने पर बेलगाम में ड्राइवर को पीटा, बस में भी की तोड़फोड़, Watch Video

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का कार्य लेखा-जोखा के बारे में नया निर्देश ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि मस्क बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अधिक आक्रामक होने की आवश्यकता है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था, “एलन बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं, लेकिन मैं उन्हें और आक्रामक होते देखना चाहूंगा।याद रखें, हमें एक देश बचाना है, लेकिन आखिरकार उसे पहले से कहीं ज़्यादा बेहतर बनाना है. MAGA!”

Delhi: BJP विधायक अरविंदर सिंह लवली बनाए गए प्रोटेम स्पीकर, विशेष सत्र में विधायकों को दिलाएंगे शपथ

यूनियन ने किया कड़ा विरोध

सरकारी कर्मचारियों की यूनियन AFGE (अमेरिकन फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट एम्प्लॉई) ने इस आदेश का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि वे किसी भी अवैध बर्खास्तगी को अदालत में चुनौती देंगे। AFGE के अध्यक्ष एवरेट केली ने कहा एक बार फिर एलन मस्क और ट्रम्प प्रशासन ने फेडरल कर्मचारियों और उनके द्वारा जनता को दी जाने वाली सेवाओं के प्रति अपनी अवमानना दिखाई है।

‘ए योगी अपना दायरा…’, झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी की योगी आदित्यनाथ को चेतावनी, कहा- ज्यादा बात करोगे तो…

एलन मस्क ने क्या दिए निर्देश?

हाल ही में शुक्रवार (21 फरवरी) को घोषित नवीनतम कटौतियों में अमेरिकी रक्षा विभाग को अगले सप्ताह से अपने असैन्य कर्मचारियों की संख्या में कम से कम पांच प्रतिशत की कटौती करने का निर्देश दिया गया। ट्रंप प्रशासन ने पहले ही कई अन्य संघीय कर्मचारियों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया है।

तेलंगाना के नागरकुरनूल टनल का हिस्सा धंसा, 7 मजदूर फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

कई सरकारी एजेंसियों के कर्मचारियों को भेजा गया ईमेल

मस्क ने कहा कि सभी फेडरल कर्मचारियों को जल्द ही एक ईमेल मिलेगा, जिसमें ये पूछा जाएगा कि उन्होंने पिछले सप्ताह क्या किया। जवाब न देने पर आपका रिजाइन माना जाएगा। इसके बाद सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC), नेशनल ओसिनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA), सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंटेशन (CDC) समेत कई सरकारी एजेंसियों के कर्मचारियों को ‘वॉट डिड यू डू लास्ट वीक?’ की ई-मेल भेजी गई। इस ईमेल में कर्मचारियों से 5 पॉइंट्स में उनके काम का ब्योरा देने के लिए कहा गया है और उन्हें सोमवार रात 11:59 तक जवाब देने का वक्त दिया गया है।

पाकिस्तान का होगा बंटवाराः दो नये मुल्क बनाने की तैयारी शुरू, भारत को तोड़ने का सपना देखने वाले पीएम शहबाज के सामने अब अपने मुल्क को बचाने की चुनौती

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m