राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। ब्‍लैक फंगस के इलाज में उपयोग होने वाला एंटी फंगल एम्‍फोपेरिसिन इंजेक्‍शन का दाम मध्य प्रदेश में तय कर दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने एंटी फंगल एम्फोपेरिसिन इंजेक्शन की सप्लाई को लेकर नये निर्देश जारी किए हैं.

जारी आदेश में इस बीमारी के उपचार के लिए उपयोगी अलग-अलग ब्रांड के म्यूकोरमाईसिस इंजेक्शन के सनफार्मा, माई लान और भारत सीरम के सरकारी दाम तय कर दिए हैं. अब इनकी कीमत 4792, 6248 और 5788 रुपये प्रति इंजेक्शन तय की गई है.

इसे भी पढ़ें- चिरायु अस्पताल ने आयुष्मान कार्ड से इलाज करने से फिर किया मना, इस बीजेपी नेता ने सीएम शिवराज से लगाई गुहार, कहा- गरीबों की मदद कीजिये

स्वास्थ्य विभाग ने इस इंजेक्‍शन की बाजार में बढती हुई मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया है. सरकार द्वारा यह इंजेक्‍शन अब किसी व्‍यक्ति को नहीं बल्कि सीधे अस्‍पताल में पहुंचाया जाएगा. निजी अस्‍पतालों में इस लागत मूल्‍य पर इंजेक्‍शन पहुंचाने की जिम्‍मेदारी संभागायुक्‍त को सौंपी गई है.

इसे भी पढ़ें- ब्लैक फंगस पर मानवाधिकार आयोग हुआ सख्त, सरकार को नोटिस जारी करते हुए पूछे ये 6 सवाल

बता दें कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के इलाज के लिए भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर एवं रीवा मेडिकल कॉलेजों में अगल वार्ड बनाए गए हैं. जहां इन अस्पतालों को इस इंजेक्शन की उपलब्धता सरकार ने कराई है.