दिल्ली. देश में जब से कोरोना महामारी आया है, तब से देशभर में कोरोना से बचने के लिए लोगों को मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए कहा जा रहा है. लेकिन लोगों की लापरवाही को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना लगाने का फैसला सरकार ने लिया था. जिसे अब दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में खत्म करने का फैसला किया है. कोरोना की लहर थमने के बाद केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों को बड़ी राहत दी है.
बता दें कि गुरुवार के दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में ये बड़ा फैसला लिया गया है. कोरोना की लहर थमने के बाद केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों को बड़ी राहत देते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर लगने वाले जुर्माने खत्म करने का फैसला किया है. दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लिया जा रहा था. वहीं दिल्ली सरकार ने साफ कर दिया है कि अभी महामारी एक्ट जारी रहेगा ताकि इससे कोरोना जांच और टीकाकरण जारी रहे.
इसे भी पढ़ें – सीएम अरविंद केजरीवाल के घर हुए हमले का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, आम आदमी पार्टी के विधायक ने की एसआईटी जांच की मांग …
हालांकि डीडीएमए ने जुर्माना हटा दिया, हो लेकिन एक एडवाइजरी जारी करके लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने के लिए निर्देश दे सकता है. डीडीएमए ने पिछले महीने कहा था कि दिल्ली में निजी वाहनों में एक साथ बिना मास्क के यात्रा करने वाले लोगों पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा.
बता दें कि दिल्ली सरकार ने कोविड संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन के 2 दिन पहले 23 मार्च 2020 से दिल्ली में मास्क अनिवार्य कर दिया था. अब तक दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर 500 का जुर्माना था, इससे पहले साल 2020 नवंबर में यह जुर्माना बढ़ाकर 2,000 कर दिया गया. क्योंकि इस दौरान दिल्ली में कोविड संक्रमणों के काफी मरीज मिल रहे थे. इसके बाद इसी साल 26 फरवरी 2022 को इसे घटाकर 500 कर दिया गया, क्योंकि कोविड -19 की ओमिक्रोन लहर कम होने लगी और मामले कम होने लगे.
इसे भी पढ़ें – तेज रफ्तार कार की चपेट में आया सड़क किनारे चल रहा शख्स, दुर्घटना का सनसनीखेज वीडियो आया सामने…
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में गुरुवार को 113 नए कोविड मामले दर्ज किए गए और एक भी मरीज की मौत नहीं हुई. दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 100 फीसदी लग चुकी है और दूसरी डोज 90 फीसदी पूरी हो गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें