संदीप भम्मरकर, भोपाल। मध्य प्रदेश के बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है. सरकार ने आउटसोर्स अमले को कलेक्टर रेट पर वेतन देने के निर्देश दिए हैं. हालांकि इस मामले को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह को पत्र भी लिखा था.

बता दें कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आउटसोर्स कर्मचारियों को कलेक्टर रेट पर वेतन देने के निर्देश हैं. उन्होंने प्रमुख सचिव को सभी बिजली कंपनियों में व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें ः NHM के बाद अब सीनियर डॉक्टरों ने खोला मोर्चा, स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर आंदोलन की दी चेतावनी

तोमर ने इसकी जानकारी देते हुए एक ट्विट किया कि विद्युत विभाग के मुख्य सचिव को निर्देशित किया गया है कि- “एमपीईबी के आउटसोर्स कर्मचारियों को कलेक्ट्रेट रेट पर ही वेतनमान दिया जाए और जो कम्पनी ऐसा नही करती है, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए.

दरअसल लंबे समय से बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी सरकार से वेतन को लेकर दखल की मांग कर रहे थे. आउटसोर्स कंपनियों के खिलाफ कर्मचारियों ने कम वेतन की कई बार शिकायतें कर चुका था. जिसको देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है.

इसे भी पढ़ें ः ट्रम्प को कोरोना से बचाने वाले एंटीबॉडी कॉकटेल ट्रायल के लिए भेजे गए एमपी, 5 दिन बाद भी नहीं लगे मरीजों को

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें