अगर आप अभी तक FasTAG की KYC पूरी नहीं कर पाए हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है. भारत सरकार ने इसकी डेडलाइन को एक महीने के लिए बढ़ा दिया है. फास्टैग की केवाईसी पूरी करने के लिए आपको एक महीने का समय और मिलेगा. बता दें कि केवाईसी कंप्लीट करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2024 थी.

अब आप 29 फरवरी तक फास्टैग की केवाईसी पूरी कर सकते हैं. हाईवे या एक्सप्रेसवे पर सफर करने के लिए फास्टैग की जरूरत पड़ती है. फास्टैग स्टिकर आपकी गाड़ी पर लगा होता है, इससे टोल टैक्स की रकम अपने आप कट जाती है. फास्टैग में रिचार्ज कराना पड़ता है, टोल बूथ पर मशीन स्टिकर को स्कैन करके चार्ज काट लेती है. एजेंसी के अनुसार, फास्टैग की केवाईसी पूरी करने के लिए एक महीने का समय और मिलेगा.

29 फरवरी 2024 तक बढ़ी तारीख

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने कहा कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए आप अपने फास्टैग की KYC को जरूर अपडेट कर लीजिए. इसका उद्देश्य कई वाहनों के लिए सिंगल फास्टैग का उपयोग करना है. NHAI ने इसके लिए #OneVehicleOneFASTag कैंपेन चलाया है. सरकार ने पहले FASTag KYC अपडेशन के लिए 31 जनवरी 2024 की तारीख तय की थी, लेकिन अभी तक लाखों गाड़ी मालिकों ने FASTag KYC नहीं की है, जिसके चलते NHAI ने FASTag यूजर्स के लिए KYC अपडेशन पूरा करने की समय सीमा 29 फरवरी 2024 तक बढ़ा दी है.

कैसे अपडेट करें FASTag KYC?

गाड़ी मालिक अपना FASTag KYC अपडेट करने के लिए https://fastag.ihmcl.com या https://netc.org.in/request-for-netc-fastag पर जाकर इसे अपडेट कर सकते हैं.

FASTag KYC के लिए जरूरी खबर

फास्टैग KYC अपडेट करने के लिए व्हीकल का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, एक पारपोर्ट साइज की फोटो, आईडी और एड्रेस के लिए पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है.