रायपुर. सरकार द्वारा शराब बेचने के मामले पर पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि यह तो सरकार की दिशाहीनता की पराकाष्ठा है. वहीँ राज्य में गौवध के मामले पर भी कटु आलोचना की. साथ ही आजकल संतों में आई विकृति पर भी नाराजगी जाहिर की. आपको बता दें कि गोवर्धन मठ पुरी के 145वें जगद्गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती का आज राजधानी आगमन हुआ है. वे कल धर्म पर व्याख्यान देंगे. आज रात्रि रिंग रोड-1 स्थित वाल्फोर्ट सिटी में विश्राम करेंगे.
आजकल लगातार तथाकथित संत और बाबा के पथभ्रष्ट होने के सामने आये मामले पर शंकराचार्य ने कहा कि संतों में दिशाहीनता के कारण ही विकृति आई है. यही कारण है कि कई संत और बाबा जेल में कैद हैं. साथ ही राज्य में गौवध के मामले पर वे बोले कि सत्ता लोलुप सरकार गौमाता का अनादर कर रही है. शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने गौ संरक्षण को जरूरी बताया.
शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती दो दिनी प्रवास पर राजधानी पहुंचे हुए हैं. वे कल गुरुवार को वाल्फोर्ट सिटी स्थित राधाकृष्ण मंदिर परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक धर्म और आध्यात्म संबंधी व्याख्यान देंगे. वे 28 दिसंबर को शाम 5 बजे पुरी के लिए प्रस्थान करेंगे.