नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में 5 फीसदी बढ़ोतरी की सौगात दी है. सरकार ने महंगाई भत्ते की दर से 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 17 प्रतिशत कर दिया है. केद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को इस फैसले को अपनी सहमति दी.

कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि सरकार ने महंगाई भत्ते को 12 प्रतिशत से बढ़ाते हुए 17 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है. इस फैसले से केंद्र सरकार के 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के साथ 65 लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा.