लखनऊ. मोदी सरकार ने देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा की है. इस पर जमात-ए-इस्लामी के राष्ट्रीय सचिव मलिक मोहतसिम खान ने कहा कि उन्हें बाबरी मस्जिद गिराने का इनाम मिला है. बता दें कि आडवाणी ने राम मंदिर निमार्ण को लेकर रथयात्रा निकाली थी. राम मंदिर निर्माण में उनका बड़ा याेगदान माना जाता है.

मलिक मोहतसिम खान ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, ”देश को चलाने वाली सरकार नफरत की सियासत कर रही है, संविधान का हनन कर रही है, लोकतंत्र का हनन कर रही है. सरकार अमन और भाईचारे के लिए काम कर रहे लोगों को इनाम देगी ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती इसलिए बाबरी गिराने वालों को इनाम दिया गया है. सरकार का जो मकसद है उसे ही पूरा करने के लिए यह सब हो रहा है.”

इसे भी पढ़ें – लाल कृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न सम्मान, मुख्यमंत्री योगी ने दी बधाई, कही ये बात…

मलिक मोहतसिम खान ने आगे कहा कि देश के लोगों को यह सोचना चाहिए कि सरकार किसके लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा,” सरकार को यह देखना होगा कि क्या वह संविधान को बचाने के लिए काम कर रहे हैं? क्या वह संविधान को बचाने के लिए काम कर रहे हैं?”

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक