दिल्ली। इन दिनों डिजिटल करेंसी यानी क्रिप्टोकरेंसी की दुनियाभर में काफी चर्चा है। अब सरकार ने इस पर नजरें टेढ़ी कर ली हैं।

दरअसल, सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक भले ही पूरी दुनिया में बिटकॉइन की धूम मची है लेकिन केंद्र सरकार देश में बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध लगाने जा रही है। बजट सत्र में क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध से संबंधित एक विधेयक को संसद के पटल पर सूचीबद्ध किया गया है यानी सरकार इसी सत्र में इस विधेयक को पारित कर हमेशा के लिए बिटकाॅइन को प्रतिबंधित कर देगी। वहीं सरकार रुपए की डिजिटल करेंसी भी लाने की तैयारी कर रही है।

शुक्रवार से शुरू हुए बजट सत्र में केंद्र सरकार ने भारत में सभी निजी क्रिप्टोकरेंसी जैसे बिटकॉइन, ईथर, रिपल और अन्य को प्रतिबंधित करने के लिए एक बिल लिस्ट किया है। विधेयक में आधिकारिक डिजिटल मुद्रा पर विधायी ढांचे के निर्माण का भी प्रावधान है यानी सरकार खुद की क्रिप्टोकरेंसी लाने के लिए भी कानूनी रास्ता बना रही है। उधर आरबीआई यह पता लगाने की काेशिश कर रहा है कि रुपए के डिजिटल एडिशन से क्या फायदा है और यह कितना उपयोगी हो सकता है।