लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस कड़ी में शासन ने जिला पंचायत अध्यक्ष के पदों की आरक्षण सूची जारी कर दी है।
सरकार द्वारा जारी की गई इस सूची में 16 पद अनुसूचित जाति के लिए और 20 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा 12 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। अब सिर्फ 27 पद ऐसे हैं जो अनारक्षित रहेंगे। अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्षों के पदों का आरक्षण व आवंटन जारी करने के साथ ही ब्लॉक प्रमुख के पदों का जिलावार आरक्षण चार्ट भी जारी किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए एससी के लिए आरक्षित 16 पदों में से लखनऊ व सीतापुर समेत 6 पद इसी वर्ग की महिलाओं के लिए हैं। वहीं बाराबंकी व रायबरेली समेत बाकी 10 पद पर एससी वर्ग का कोई भी व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है। पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित 20 पदों में से सात पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। अब राजनीतिक दल इस सूची के मुताबिक अपनी गोटियां बिछाने में लगे हैं।