यदि आप दसवीं पास हैं और आपको सरकारी नौकरी की तलाश है. तो इंडियन कोस्ट गार्ड द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए आप आवेदन कर सकते है.
इंडियन कोस्ट गार्ड के नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) के पद पर भर्ती होनी है. इसके लिए इंटेरेस्टेड कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट, joinindiancoastguard.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करने कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 दिसंबर है. इस भर्ती के तहत कुल 50 रिक्त पद भरे जाने हैं.
सरकारी नौकरीः 1.80 लाख तक की सैलरी… आवेदन 15 दिसंबर से, अभी से कर ले तैयारी
ये होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
सरकारी नौकरीः 1.80 लाख तक की सैलरी… आवेदन 15 दिसंबर से, अभी से कर ले तैयारी
उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए. वहीं, उम्मीदवारों की आयु 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 अप्रैल, 2021 के अनुसार की जाएगी. उम्मीदवार का जन्म 1 अप्रैल, 1999 से 31 मार्च, 2003 के बीच होना चाहिए. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
ऐसे भरे आवेदन
- आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, joinindiancoastguard.gov.in पर जाना होगा.
- होमपेज पर उपलब्ध Careers @ CG पर जाएं.
- अब Careers @CG के ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.
- अब एप्लीकेशन फॉर्म का पेज ओपन हो जाएगा.
- यहां मांगी गई जानकारी जैसे- नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी आदि भर कर डाक्यूमेंट्स अपलोड करें व सबमिट करें.