दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीन अभी लांच नहीं की गई है। उससे पहले ही इसको लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। अब सरकार ने इन अफवाहों से निपटने के लिए रणनीति बनाई है।
कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन कार्यक्रम कभी भी शुरू किया जा सकता है। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। ऐसे में टीकाकरण से पहले सरकार ने अफवाहों से निपटने को लेकर खास रणनीति बनाई है। इसके तहत अफवाहों से बचने के लिए व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए सरकार ने लोगों तक पहुंचाने की योजना बनाई है। अब सोशल मीडिया की सहायता से सरकार लोगों को जागरूक करेगी।
सरकार ने गांव से लेकर जिला और राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के लिए अलग-अलग योजनाओं को बनाया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ कोरोना वैक्सीन के लिए कम्युनिकेशन रणनीति को बनाया है। एक अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण के दौरान सोशल मीडिया पर खास तरह की निगरानी होगी। फेसबुक और व्हाट्सएप के ज्यादातर इस्तेमाल को लेकर सरकारें सतर्क हैं। स्कूल, पंचायत, स्थानीय नेता और आरडब्ल्यूए के समूह को लेकर प्रशासन लोगों तक सही जानकारी भेजने का काम करेगा। सरकार के हर संदेश पर एक लोगो भी होगा जिससे उसकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा न हो सके।