नई दिल्ली. अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. सरकार आपके फेस्टिवल सीजन को जल्द ही और खुशनुमा बना देगी. मोदी सरकार ने किसानों को दिवाली से पहले तोहफा दे सकती है. दरअसल, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, केंद्र सरकार 17 और 18 अक्टूबर को पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी कर सकती है.

इस दौरान कृषि स्टार्टअप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया है. लिहाजा इस मौके पर किसानों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो सकते हैं. देश के किसान 12वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दरअसल, इस बार म-ज्ञल्ब् की प्रक्रिया और किसानों के डेटाबेस के सत्यापन के कारण पीएम किसान की सहायता राशि में देरी हो रही है.

11 किश्तें जमा कर चुकी है सरकार
अब तक सरकार किसानों के बैंक खातों में 11 किश्तें जमा कर चुकी है. 11वीं किश्त के पैसे 31 मई को ट्रांसफर किए गए थे. केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में हर साल 6 हजार रुपए ट्रांसफर करती है. इस योजना के माध्यम से सरकार 2000 रुपए की तीन किश्तें हर चार माह के अंतराल में किसानों के लिए जारी करती है. इस तरह एक साल में तीन किश्तों में यह राशि किसानों को दी जाती है.

इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर लें मदद
सरकार ने किसानों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगर आपने अप्लाई किया है तो उसका स्टेटस जानने के लिए आप 155261 पर कॉल कर सकते हैं. इस पर सभी तरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें –

साधुओं से मारपीट मामला : 4 लोग गिरफ्तार, वीडियो देखकर बाकी आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस

दिग्गज अभिनेता का निधन : 79 साल की उम्र में अरुण बाली ने ली अंतिम सांस, इन फिल्मों और टीवी शो में निभाया है अभिनय…

रिहर्सल के दौरान CM बघेल के काफिले के लिए जा रही दो गाड़ियां आपस में टकराई, गाड़ियां क्षतिग्रस्त

दुर्गा विसर्जन यात्रा में पथराव : आपस में भिड़े दो ग्रुप, युवकों ने जमकर मचाया उत्पात, दो गिरफ्तार देखें वीडियो…

CG BREAKING : रायपुर मंडल के नए रेल प्रबंधक होंगे संजीव कुमार

BREAKING NEWS : ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 35 जगहों पर छापेमारी