CRIME NEWS: एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स को सरकारी अधिकारी की कार साफ करना इतना महंगा पड़ गया कि इसकी कीमत उसे जान देकर चुकानी पड़ी. मामले में सरकारी अधिकारी पर गैर इरादतन हत्या की धरा के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश से जांच कर रही है.

बता दें कि पूरा मामला तेलंगाना के निजामाबाद जिले का है. जहां ट्रैफिक सिंग्नल पर एक सख्स अधिकारी की कार साफ करने के बाद उससे पैसे मांगने लगा. इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हो गई. जिसके बाद अधिकारी ने गुस्से में आकर उसे एक लात मारी, जिससे वह वहां से गुजर रही लॉरी के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्मूर इलाके में एक ट्रैफिक सिग्नल पर कार में सवार एक सरकारी अधिकारी और कार की सफाई करने वाले में बहस हो गई. बहस के बाद अधिकारी कार से उतरा और कथित तौर पर उस व्यक्ति को लात मार दी, जिसके चलते वो शख्स पीछे से आ रही लॉरी के पहियों के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई. मामले में अधिकारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें