रायपुर। बोनस तिहार को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने सरकारी आदेश की कॉपी जारी कर कहा कि सरकार बोनस तिहार कार्यक्रम में किसानों को जबर्दस्ती लाने, भीड़ जुटाने प्रशासन पर दबाव बना रही है. जनपद पंचायत के सीईओ की ओर से ग्राम पंचायत सचिवों को आदेशित कर हर पंचायत से 200 लोगों को लाने को कहा जा रहा है.


भूपेश बघेल ने डोंगरगढ़ जनपद सीईओ की ओर से जारी किए आदेश की कॉपी मीडिया के सामने सार्वजनिक करते हुए कहा कि देखिए किस तरह से सरकार बोनस तिहार मनाने में जुटी है. सरकार को पता है कि किसान आक्रोशित है और वे कार्यक्रम में आएंगे ही नहीं. लिहाजा सरकारी तंत्र का दुरप्रोयग कर किसानों को लाने और भीड़ जुटाने में सरकार जुटी है.

भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिं से ये सवाल पूछा है कि करोड़ों खर्च तिहार मनाने की जरूरत ही क्या है, जबकि किसानों के खाते में सीधे बोनस की राशि ट्रांसफर होनी है. मुख्यमंत्री वीडियों क्रांफ्रेसिंग कर तिहार मना लेती है. 21 सौ करोड़ की राशि बांटने के लिए क्यों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है सरकार.