शिवम मिश्रा, रायपुर। तीसरी लहर से लड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने अपनी तैयारी में जुटी हुई है. प्रदेश में 100 ऑक्सीजन प्लांट बनाने की कार्ययोजना तैयार है. वहीं मेडिकल कॉलेज के निर्माण के साथ हाट बाजार क्लीनिक के काम में तेजी लाई जा रही है. यह बात स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कही.

टीएस सिंहदेव ने शनिवार को स्वास्थ्य और पंचायत विभाग की बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में वैक्सीन की कमी और वैक्सीनेशन पर राज्य सरकार से पूछा जाता था, कितना आर्डर दिया, कितने का भुगतान किया. अब वैक्सीनशन की व्यवस्था केंद्र सरकार के पास जाने के बावजूद वैक्सीन नहीं मिल रहा है. इसका सबसे बड़ा कारण वैक्सीन निर्माण में कमी है. छग की केपेसिटी एक माह में 1 करोड़ वैक्सीनेशन करने की है, लेकिन पर वैक्सीन नहीं है तो वैक्सीनेशन कैसे हो.

पंचायत विभाग की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि संतोषजनक पहलू सामने है, और उपलब्धियां भी रही. मनरेगा और सड़क योजना में औसत से अधिक काम हुआ है. कई क्षेत्रों में छत्तीसगढ का काम केंद्र से बेहतर और संतोषप्रद रहा है. धान संग्रहण के लिए चबूतरे के निर्माण और शेड निर्माण की बात हुई. सिर्फ 5 चबूतरों का निर्माण ही बाकी है, जिसे सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा.