रायपुर। राज्य सरकार ने पूर्व में शासकीय कर्मचारियों 1 जलाई 2020 एवं 1 जनवरी 2021 में देय वार्षिक वेतन वृद्धि को आगामी आदेश तक रोक लगाए जाने का आदेश जारी किया था. लेकिन कर्मचारियों के विरोध को देखते हुए इसमें संशोधन करते हुए एरियर्स राशि का भुगतान 2021 में करने की बात कही गई है.
वित्त विभाग के अपर सचिव सतीश पाण्डेय की ओर से शासन के सभी विभागों के प्रमुखों को जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि 1 जलाई 2020 को देय वार्षिक वेतन वृद्धि जुलाई 2020 में स्वीकृत करने के साथ आवश्यक वेतन प्रमाण पत्र जारी की जाए, लेकिन इसका भुगतान जनवरी 2021 के नियमित वेतन से किया जाएगा. वहीं 1 जलाई 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक की देय एरियर्स की राशि का भुगतान भी जनवरी 2021 में किया जाएगा.
वहीं नए निर्देश में 1 जनवरी 2021 को देय वार्षिक वेतन वृद्धि जनवरी 2021 में ही स्वीकृत करने के साथ आवश्यक वेतन प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा, लेकिन इसका भुगतान 1 जुलाई 2021 के नियमित वेतन से किया जाएगा. वहीं 1 जनवरी 2021 से 30 जून 2021 तक देय एरियर्स की राशि का भुगतान जुलाई 2021 में किया जाएगा.
इसके अलावा शासकीय कर्मचारियों को 1 जलाई 2020 एवं 1 जनवरी 2021 में देय वार्षिक वेतन वृद्धि को आगामी आदेश तक विलंबित रखे जाने का आदेश 1 जनवरी 2021 एवं 1 जुलाई 2021 से पूर्व सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के मामले में लागू नहीं होने की बात कही गई है.
इसे भी पढ़ें : शासकीय कर्मचारियों-अधिकारियों ने सरकारी आदेश की कापियों को फूंक किया विरोध-प्रदर्शन, जानिए सरकार से क्या हैं उनकी तीन मांगें…