विक्रम मिश्र, लखनऊ. कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बेटे अभिषेक को बिना आधिकारिक पद प्रोटोकॉल दिलाने वाले निजी सचिव आनंद शर्मा को सरकार ने हटा दिया है. मामला तूल पकड़ने के बाद सीएम योगी के ऑफिस से लेकर दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की थी. लेकिन अभी उनके खिलाफ एक्शन नहीं हुआ है जिनके निर्देश पर निजी सचिव ने पत्र लिखा था. पत्र तो बिना मंत्री या उनके बेटे के निर्देश के बिना नहीं लिखा गया होगा.

निजी सचिव द्वारा लिखा गया पत्र

इसे भी पढ़ें : गोरखपुर को आज कल्याण मण्डपम् की सौगात देंगे सीएम योगी, अल्प और मधध्य वर्ग के लिए होगा शानदार उपहार

सूत्रों के मुताबिक, सरकार और संगठन के शीर्ष लोगों ने स्वतंत्र देव को निजी सचिव आनंद शर्मा को हटाने की सलाह दी. जिसके बाद स्वतंत्र देव ने आनंद शर्मा को हटाने के निर्देश दिए. इसके बाद ये कार्रवाई की गई. आनंद शर्मा सचिवालय में सेवा रैंक के अधिकारी थे.

दरअसल, मंत्री के बेटे को सरकारी प्रोटोकॉल दिया गया था. इसके लिए मंत्री के निजी सचिव आनंद कुमार ने बाकायदा जालौन डीएम और एसपी को पत्र लिखा था. इसमें कहा गया कि अभिषेक सिंह के आने-जाने की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.