रायपुर। जशपुर के बगीचा में जहरीली हड़िया शराब पीने से 3 पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हाथ से बनी शराब को प्रतिबंधित करेगी.
सीएम रमन सिंह ने कहा कि हाथ से बनी शराब पीने से ही पहाड़ी कोरवा जनजाति के 3 लोगों की मौत हुई है. इसलिए अब इस तरह की शराब को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. साथ ही लोगों में जागरुकता लाने की कोशिश भी सरकार लगातार कर रही है.
बता दें कि पहाड़ी कोरवा जनजाति संरक्षित जनजाति है.