दिल्ली। केंद्र सरकार ने आलू की आसमान छूती कीमतों को रोकने के लिए पड़ोसी देश भूटान से आलू के आयात का फैसला किया है।
दरअसल, प्याज के साथ साथ आलू की कीमतें बेकाबू होती जा रही हैं। जिसके चलते आम आदमी का बजट गड़बड़ा गया है। अब इसकी कीमतें नियंत्रित रखने के लिए केंद्र सरकार ने इसके आयात का फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि भारत सरकार भूटान से 30 हजार टन आलू आयात कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा आलू की घरेलू आपूर्ति बढ़ाने और इसकी कीमतों को कम करने के लिए किया जा रहा है।
उपभोक्ता मामलों के मंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा प्याज की कीमतें थामने के लिए सात हजार टन प्याज पहले ही आयात किया जा चुका है। इसके अलावा दिवाली से पहले 25 हजार टन और प्याज आने की उम्मीद है। बता दें कि देश में प्याज की कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं। आलू को लेकर गोयल ने कहा कि पूरे देश में इसकी औसत कीमत पिछले तीन दिन से 42 रुपये प्रति किलो पर स्थिर है। अगले कुछ दिनों में भूटान से करीब 30 हजार टन आलू भारत आ जाएगा। इससे देश में आलू की कीमतें बढ़ने से रोकने में मदद मिलेगी।