शब्बीर अहमद, भोपाल। आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश (self reliant Madhya Pradesh)  को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंत्रियों की बैठक (Chief Minister Shivraj Singh took meeting) ली। बैठक में मुख्यमंत्री ने कई निर्देश दिए। इस दौरान कृषि के क्षेत्र को बढ़ावा देने पर मंथन किया गया। सथ ही किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए प्रयास करने लिए जरूरी कदम उठाने पर चर्चा की गई।

इसे भी पढ़ेः Big Breaking: शिक्षा विभाग में 27 फीसदी OBC आरक्षण पर रोक, हाईकोर्ट से मध्यप्रदेश सरकार को लगा झटका

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि खेती के क्षेत्र में क्रन्तिकारी परिवर्तन करने की आवश्यकता है। जैविक खेती (Organic farming) के लिए माहौल पैदा करें और उसको आगे बढ़ाएं। जैविक उत्पादों की मार्केटिंग करें। खेती को घाटे से उभारने के लिए फसलों का विधिकरण करें। सीएम ने कहा कि सामाजिक वानिकी, बांस की खेती को बढ़ावा देने का निर्देश दिया। वहीं उसके उत्पाद को निर्यात करने की रणनीति बनाने के निर्देश दिए। दलहनी फसलों का अधिक से अधिक उत्पादन करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने की बात कही।

इसे भी पढ़ेः Rape in Gwalior: फ्रेंड ने मिलने के लिए होटल में बुलाया, कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म

खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिए इम्पोर्ट ऑफ़ मिनिस्ट्री (ministry of import)  की प्रतिक्रिया लेने के लिए कहा। साथ ही कृषि विशेषज्ञों की सलाह भी लेने के आदेश दिए।

इसे भी पढ़ेः घूस लेने का लाइव वीडियो: जांच के नाम पर पीड़ित महिला से 5 हजार रुपए रिश्वत लेने वाला ASI सस्पेंड, टीआई भी लाइन हाजिर