भुवनेश्वर: सरकार ने खांदागिरी जात्रा 2025 में अश्लील नृत्य प्रदर्शनों पर रोक लगाने का निर्णय लिया है. इस संबंध में जल्द ही एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की जाएगी. मंत्री सूर्यबंसी सूरज ने इस बारे में जानकारी दी. 14 जनवरी को जात्रा मंडली समिति और पुलिस प्रशासन की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में यह तय किया गया कि नृत्य प्रदर्शनों की अनुमति दी जाएगी, बशर्ते उसमें शालीनता बनी रहे.

यह निर्णय विभिन्न वर्गों के लोगों, विशेषकर बौद्धिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से अश्लील नृत्य प्रदर्शनों पर प्रतिबंध की मांग के बाद लिया गया है. यह भी ध्यान देने योग्य है कि खांदागिरी जात्रा 2025 की शुरुआत माघ सप्तमी, यानी 6 फरवरी से होगी और यह 17 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान कुल 12 जात्रा मंडलियाँ अपनी प्रस्तुतियाँ देंगी.