दिल्ली। इन दिनों राजधानी दिल्ली में किसान सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़े हुए हैं। इस बीच सरकार किसानों के खाते में पैसा डालने की तैयारी कर रही है।

दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल छह हजार रुपये मिलते हैंं। ये रकम सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है। अब इसकी सातवीं किस्त की रकम किसानों के खाते में पहुंची है। कृषि मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि मार्च 2021 तक 11 करोड़  किसानों के खाते में दो हजार रुपये ट्रांसफर करने की सरकार की योजना है। इसमें से अभी 1.6 करोड़ किसान बाकी है। इसीलिए सरकार ने बाकी की रकम ट्रांसफर करने के लिए तैयारियां तेज कर दी है। जिन लोगों का आधार वैरिफिकेशन पूरा हो चुका है उनके खाते में मार्च तक रकम ट्रांसफर कर दी जाएगी।

 

सरकार के कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किसानों को अपने डाक्यूमेंट्स और बैंक अकाउंट चेक कर लेने चाहिए। उन्हें देख लेना चाहिए कि कहीं कोई जानकारी तो गलत नहीं दे दी है। फार्मर कार्नर पर क्लिक करने के बाद वहां आधार नंबर, अकाउंट नंबर और फोन नंबर का विकल्प दिखेगा। जहां से किसान देख सकते हैं कि उनकी सूचना सही है या नहीं। अगर गलत है तो इसे सही करा सकते हैं। अगर उनका आवेदन किसी डॉक्युमेंट की वजह से रुका है तो वह डॉक्युमेंट भी ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैंं।