Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case : रायपुर। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेहरमी से की गई हत्या से देशभर में व्यापक रोष है. पत्रकारों की नाराजगी, प्रदर्शन और राजनीतिक दलों की सियासत भी हाई है, लेकिन इन सबके बीच इस घटना को साय सरकार ने बहुत ही गम्भीरता से लिया है. सरकार ने एक्शन लेने में देरी नहीं की और मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद ही पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई की गई. सीएम विष्णुदेव साय ने कहा है कि ऐसी घटना अत्यंत निंदनीय है और इसकी पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं.

मुख्यमंत्री साय ने शुक्रवार की देर रात मामले की जानकारी लगने के बाद कड़े एक्शन के निर्देश जारी करते हुए कहा था कि अपराधी कोई भी हो किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस ने जांच में तेजी लाते हुए आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी. आज दोपहर तक पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार करने 4 अलग-अलग टीमें भी बना दी गई. इसके साथ मुख्य आरोपी के अवैध साम्राज्य पर बुलडोजर भी चलाया गया. आरोपी के बैंक खातों को होल्ड कराया गया. एसआईटी का गठन किया. साथ ही आरोपी के खिलाफ मिली भ्रष्टाचार के मामलों की जांच भी जारी है.

एसआईटी का गठन

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड (Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case) की जांच के लिए साय सरकार ने एसआईटी का गठन किया है. सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर कहा है कि हमारी सरकार ने प्रकरण की पूरी विवेचना के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस मयंक गुर्जर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है. एसआईटी में मयंक गुर्जर भापुते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बीजापुर, सचि वर्मा उप पुलिस अधीक्षक अनाक जिला दंतेवाड़ा, शरद जायसवाल उप पुलिस अधीक्षक जिला बीजापुर, गीतिका साहू उप पुलिस अधीक्षक जिला बस्तर, दुर्गेश शर्मा निरीक्षक थाना प्रभारी बीजापुर, विरेन्द्र श्रीवास्तव निरीक्षक प्रभारी जिला विशेष शाखा, चंदशेखर श्रीवास निरीक्षक प्रभारी फरसपाल जिला दंतेवाड़ा, रिजवान अहमद निरीक्षक रक्षित केन्द्र जिला बीजापुर, गौरव तिवारी निरीक्षक रेंज साईबर थाना जगदलपुर, मुकेश पटेल उप निरीक्षक थाना बीजापुर, विवेकानंद पटेल उप निरीक्षक प्रभारी साइबर सेल शामिल हैं. फारेंसिक टीम भी साइंटिफिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना की जांच कर रही है. 4 हफ्ते में चालान पेश कर स्पीड ट्रायल करवाया जाएगा.

अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश पर अमल करते हुए प्रशासन ने आरोपी द्वारा किए गए अवैध निर्माण को भी ध्वस्त कर दिया है.

मुख्य आरोपी के बैंक खाते होल्ड

इसके साथ ही मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की संपत्तियों और वित्तीय लेन-देन की गहन जांच की जा रही है. तीन बैंक खातों को होल्ड कराया गया है.

तीन आरोपी गिरफ्तार

हत्या के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रितेश चन्द्रकार को रायपुर एयरपोर्ट और अन्य आरोपी महेन्द्र रामटेके (सुपरवाईजर) एवं दिनेश चन्द्रकार को बीजापुर से पकड़ा गया. तीनों आरोपियों से पूछताछ के साथ घटना में प्रयुक्त हथियारों को बरामद कर लिया गया है.

मुख्य आरोपी सुरेश की गिरफ्तारी के लिए 4 टीम

वहीं घटना के मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चन्द्राकर अभी फरार है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने 4 टीम बनाई है. सभी टीमें सुरेश की छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में तलाश कर रही है.

भ्रष्टाचार के मामले की जांच

ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के निर्माण कार्यों और उस पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की भी जांच जारी है. जांच के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की टीम गठित की गई है.

हर घटना के पीछे कांग्रेसी क्यों ?

वहीं इस घटना को लेकर सरकार की ओर से और भाजपा नेताओं ने सवाल भी उठाया है कि छत्तीसगढ़ में पिछले एक साल में जो भी घटना हुई है उसके पीछे कांग्रेस से जुड़े लोग क्यों पकड़े जा रहे हैं ? कांग्रेस से जुड़े लोगों की संलिप्तता हर तरह की घटना में पाई जा रही है. बलौदाबाजार की घटना में कांग्रेस विधायक देवेंद्र सहित अन्य नेताओं की भूमिका उजागर हुई. सूरजपुर की घटना एनएसयूआई जुड़े नेता मुख्य आरोपी था. इसी तरह के कई छोटी-बड़ी घटनाओं में कांग्रेसियों का जुड़ाव सामने आया है. अब पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर भी कांग्रेस के आदिवासी मोर्चा प्रकोष्ठ का नेता रहा है.

पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार प्रतिबद्ध

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सरकार पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है. निष्पक्ष और निडर पत्रकारिता को छत्तीसगढ़ की पहचान है. सरकार इसे और मजबूत करने की दिशा में ठोस निर्णय लेगी.

कांग्रेस ने किया था पत्रकार मुकेश चंद्राकर का बहिष्कार

इस बीच, कांग्रेस का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पार्टी ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर का बहिष्कार करने की बात कही है. यह पत्र बीजापुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर द्वारा 29 अप्रैल 2024 को जारी किया गया था. पत्र में मुकेश चंद्राकर के साथ तीन अन्य पत्रकारों का नाम भी है, जिन पर आरोप है कि वे एक पार्टी के लिए काम कर रहे थे और स्थानीय विधायक की छवि खराब कर रहे थे.