पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा। राज्यपाल अनुसुइया उइके आज सुबह 8.50 बजे पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर से दंतेवाड़ा प्रवास के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुई. राज्यपाल सुबह 10 बजे कारली हेलीपेड पहुंची. राज्यपाल उइके ने सबसे पहले दंतेवाड़ा पहुंचकर मां दन्तेश्वरी के दर्शन किए हैं. राज्यपाल ने मंदिर में पूजा-अर्जना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए माता रानी से आशीर्वाद मांगा. इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सुरेन्द्र कुमार जायसवाल भी उपस्थित थे.
जानकारी के मुताबिक राज्यपाल अनुसुइया उइके जावंगा से प्रस्थान कर मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र चौतुपारा कारली में लक्षित बच्चों और माताओं से रूबरू होंगी. इसके बाद पुलिस लाईन कारली में आत्म समर्पित नक्सलियों से मुलाकात करेंगी. इसके पश्चात सर्किट हाउस दन्तेवाड़ा के लिये प्रस्थान करेंगी.
राज्यपाल उईके सर्किट हाउस दंतेवाड़ा में दोपहर 2:30 बजे से 3:15 बजे तक केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी. इसके बाद राज्यपाल उईके हेलीपेड कारली के लिये प्रस्थान कर हेलीकॉप्टर से राजधानी रायपुर रवाना होंगी.