सत्यपाल सिंह,रायपुर। राजभवन में एक नवंबर को राज्य स्थापना दिवस और दीपावली के उपलक्ष्य पर आज सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक ओपन हाउस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राज्यपाल अनुसुईया उइके ने आमजनों की समस्या सुनी और उनसे मुलाकात की.

राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेशवासी प्रदेश को स्वच्छ रखें. अपनी जीवन को स्वस्थ रखें, फीट इंडिया के अभियान में सहभागी बने, प्लास्टिक का बहिष्कार करें. जीवन में स्वच्छता का बहुत महत्व है. आपके स्वच्छता, अच्छे स्वास्थ्य से प्रदेश और देश की मजबूत होगी. इसके साथ ही कहा कि छत्तीसगढ़ लगातार प्रगति करे.

राज्यपाल ने कहा कि आम दिनों में लोगों को राजभवन में आने की अनुमति नहीं होती है, लेकिन मैं दिवाली के समय बाहर थी. इसलिए आज लोगों से भेट मुलाकात के लिए राजभवन कुछ समय के लिए ओपन किया गया. जिसमें दूर दूर से लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे. जिनकी समस्याओं को सुना गया.