रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने आज छिंदवाड़ा जिले के सौसर में स्थित जामसांवली हनुमान मंदिर पहुंच कर भगवान हनुमान जी की का दर्शन किया और पूजा अर्चना की और देश-प्रदेश में फैले कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए प्रार्थना की. उन्होंने भगवान हनुमान से प्रार्थना की कि इस कोरोना महामारी से जल्द मुक्ति दिलाए और देश निरंतर प्रगति करे.

इस अवसर पर मंदिर समिति तथा स्थानीय दुकानदारों ने राज्यपाल से अनुरोध किया कि कोरोना संक्रमण की वजह से जो मंदिर को एक माह के लिए पुनः बंद किया गया है उसकी वजह से उनकी रोजी-रोटी भी बंद हो गई है इसलिए सभी नियमों का पालन करते हुए मंदिर में दर्शन को प्रारंभ किया जाए इससे उनकी आजीविका का इंतजाम हो सके. राज्यपाल द्वारा अनुभाग अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार से संबंध में चर्चा की गई और कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग तथा बचाव के नियमों का पालन करते हुए मंदिर में प्रारंभ करने पर विचार करें. इससे स्थानीय दुकानदारों के आजीविका का इंतजाम होगा और वे अपना जीवन यापन कर पाएंगे.