रायपुर. यूनिसेफ और एमिटी विश्वविद्यालय की ओर से संयुक्त रुप से दो दिवसीय कॉनक्लेव का आयोजन 15 दिसंबर, गुरुवार से किया जा रहा है. जिसमें राज्यपाल अनुसुईया उइके बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. एमिटी विश्वविद्यालय खरोरा में आयोजित कॉनक्लेव का विषय- ‘जल, ऊर्जा एवं जलवायु परिवर्तन’ रखा गया है. इस दौरान मोबाइल एप- ‘डेवलपमेंट हैकथॉन’ जल जीवन मिशन भी लॉन्च किया जाएगा.
इस कनक्लेव का उद्देश्य पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन की गंभीर समस्या का निदान ढूंढना है. साल दर साल पृथ्वी के तापमान में वृद्धि से जैव विविधता पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है. एमिटी विश्वविद्यालय में आयोजित कॉनक्लेव में पर्यावरणविद्, शिक्षाविद्, उद्योग जगत के सलाहकार और शोधार्थी तकनिकी सत्रों में अपने कार्य और शोध से संबंधित परिणाम और निष्कर्ष प्रस्तुत करेंगे.
विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों की अलग-अलग 4 टीमें बनाई गई हैं, जो वाटर, एनर्जी, सोसायटी और हेल्थ-एग्रीकल्चर से संबंधित शोधकार्य, नियामक तथ्यों को तकनीकी सत्रों में प्रस्तुत करेंगे. हर टीम में इन क्षेत्रों के विशेषज्ञ, विश्वविद्यालय के शिक्षक, शोधार्थी और विद्यार्थी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें :
- सिर्फ B नहीं बीजेपी की A और C टीम भी हैं प्रशांत किशोर, राजद ने वीडियो शेयर कर दिया सबूत
- Mahakumbh 2025: प्रयागराज में ब्रह्मा जी ने किया था प्रथम यज्ञ, संगम की हर लहर में बसी आस्था… आइए चलें महाकुंभ
- 2027 के चुनाव को लेकर एक्शन में सपा, प्रदेश से लेकर जिले और बूथ स्तर पर कर सकती है बड़ा बदलाव…
- लोकायुक्त का छापा: 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया बिजली विभाग का JE, ट्रांसफार्मर बंद करने की धमकी देकर मांगी थी घूस
- ओडिशा के मुख्यमंत्री ने डबल-डेकर, हॉप-ऑन हॉप-ऑफ और एसजेटीए ई-बस सेवाओं का किया शुभारंभ